Basic Computer Notes
Scanner क्या है ? Scanner कितने प्रकार के होते है ? पूरी जानकारी हिंदी में।
नमस्कार दोस्तों!
मै विनय आपका दोस्त
vinaytips.com में आपका स्वागत है।
हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि scanner क्या है ? ये कितने प्रकार के होते है और इसका use क्या है ?
Scanner क्या है ?
Scanner एक input device है अगर आपको कोई भी हार्ड कॉपी की picture, photo, text या किसी भी प्रकार की document या file को computer में save करके रखना चाहते है तो इसके लिए आपको scanner की मदद लेनी पड़ती है। क्योंकि अगर हमें कंप्यूटर में से किसी भी डॉक्यूमेंट को use करना होता है तो हम उसकी हार्ड कॉपी या प्रिंट निकाल लेते है। लेकिन अगर आपको हार्ड कॉपी की फोटो को कंप्यूटर में save करना है तो आपको scanner की आवश्यक पड़ेगी। जिसकी मदद से हम कोई भी document बिल्कुल same स्कैन करके save कर सकते है।
जिस तरीके से हम printer का इस्तेमाल print निकालने के लिए करते है। जिससे हम black & white या colorful print निकालते है। उसी तरीके से हम scanner की मदद से भी बहुत ही आसानी से black & white और colorful किसी भी document को स्कैन करके अपने कंप्यूटर में save कर सकते है।
Scanner के प्रकार : -
Flatbed Scanner: यह scanner सबसे ज्यादा use होने वाला scanner है। इसे desktop scanner भी कहा जाता है।
Sheet Fad Scanner: यह scanner एक बार में कागज की एक sheet को ही स्कैन कर सकता है। यह स्कैनर आउटपुट देने में अधिक समय लेने वाले होते है।
Hand held Scanner: इस स्कैनर में जब कोई भी डॉक्यूमेंट डालते है तो यह डॉक्यूमेंट को खुद नहीं खींचता है इसलिए इसमें बेल्ट का इस्तेमाल नहीं होता है तो नार्मल सी बात है कि आपको खुद सहारा देना पड़ता है। लेकिन इसका एक benefit यह है कि यह स्कैनर किसी भी डॉक्यूमेंट को बहुत ही (clear) साफ़ स्कैन करता है।
Drum Scanner: इस स्कैनर का प्रयोग ज्यादातर प्रकाशन कम्पनी इस्तेमाल करती है। इस स्कैनर का benefit यह है कि इसमें किसी भी image की छोटी सी छोटी detail को भी attractive तरीके से दिखता है मतलब बहुत ही (clear) साफ़ दिखाई देता है। इसलिए इस स्कैनर का प्रयोग आजकल बहुत ज्यादा हो रहा है।
हेलो दोस्तों यदि आपको मेरे post पढ़ने से आपको थोड़ा सा भी लाभ हुआ हो तो आप हमें comment करके जरूर बताये।
और इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जैसे facebook, whatsapp पर share जरूर कीजिये ताकि हर कोई इस trick के बारे में जान सके।
Govt. Job Valid Certificate
Online certificate verification
मै विनय आपका दोस्त
vinaytips.com में आपका स्वागत है।
हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि scanner क्या है ? ये कितने प्रकार के होते है और इसका use क्या है ?
Scanner क्या है ?
Scanner एक input device है अगर आपको कोई भी हार्ड कॉपी की picture, photo, text या किसी भी प्रकार की document या file को computer में save करके रखना चाहते है तो इसके लिए आपको scanner की मदद लेनी पड़ती है। क्योंकि अगर हमें कंप्यूटर में से किसी भी डॉक्यूमेंट को use करना होता है तो हम उसकी हार्ड कॉपी या प्रिंट निकाल लेते है। लेकिन अगर आपको हार्ड कॉपी की फोटो को कंप्यूटर में save करना है तो आपको scanner की आवश्यक पड़ेगी। जिसकी मदद से हम कोई भी document बिल्कुल same स्कैन करके save कर सकते है।
जिस तरीके से हम printer का इस्तेमाल print निकालने के लिए करते है। जिससे हम black & white या colorful print निकालते है। उसी तरीके से हम scanner की मदद से भी बहुत ही आसानी से black & white और colorful किसी भी document को स्कैन करके अपने कंप्यूटर में save कर सकते है।
Scanner के प्रकार : -
Flatbed Scanner: यह scanner सबसे ज्यादा use होने वाला scanner है। इसे desktop scanner भी कहा जाता है।
Sheet Fad Scanner: यह scanner एक बार में कागज की एक sheet को ही स्कैन कर सकता है। यह स्कैनर आउटपुट देने में अधिक समय लेने वाले होते है।
Hand held Scanner: इस स्कैनर में जब कोई भी डॉक्यूमेंट डालते है तो यह डॉक्यूमेंट को खुद नहीं खींचता है इसलिए इसमें बेल्ट का इस्तेमाल नहीं होता है तो नार्मल सी बात है कि आपको खुद सहारा देना पड़ता है। लेकिन इसका एक benefit यह है कि यह स्कैनर किसी भी डॉक्यूमेंट को बहुत ही (clear) साफ़ स्कैन करता है।
Drum Scanner: इस स्कैनर का प्रयोग ज्यादातर प्रकाशन कम्पनी इस्तेमाल करती है। इस स्कैनर का benefit यह है कि इसमें किसी भी image की छोटी सी छोटी detail को भी attractive तरीके से दिखता है मतलब बहुत ही (clear) साफ़ दिखाई देता है। इसलिए इस स्कैनर का प्रयोग आजकल बहुत ज्यादा हो रहा है।
हेलो दोस्तों यदि आपको मेरे post पढ़ने से आपको थोड़ा सा भी लाभ हुआ हो तो आप हमें comment करके जरूर बताये।
और इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जैसे facebook, whatsapp पर share जरूर कीजिये ताकि हर कोई इस trick के बारे में जान सके।
यदि आपको कोई भी टॉपिक समझने में problem आती है तो आप नीचे
comment करके question पूछ सकते हैं । हम आपके question का
answer देने की पूरी कोशिश करेंगे। आप हमें whatsapp भी कर सकते है : Whatsap No. 9650597419
Thank You, Have a great day
Enjoy Our Computer Notes
Enjoy Our Computer Notes
कम्प्यूटर का ज्ञान अब पाना हुआ बेहद आसान
JOIN करें- CONCEPT COMPUTER CENTER और 100% सफलता पायें
M. 9560460853, 9650597419
M. 9560460853, 9650597419
ADD.1 : OPP.: GOVT. SCHOOL MPJ, KHANDSA ROAD, GURUGRAM, HR. 122004.
ADD. 2 : NEAR TATA MOTORS NARSINGHPUR, NH-8, GURUGRAM, HR. 122004.
Courses: DCA, ADCA, MS OFFICE, ADV. EXCEL, TALLY WITH GST, ACCOUNTING, PHOTOSHOP, WEBSITE DESIGNING, COMPUTER HARDWARE, LAPTOP REPAIRING, GAME PROGRAMMING, ETHICAL HACKING, SOFTWARE ENGINEERING.
Online E Book
Life Time Support
Every Day Practical Class
Online certificate verification
95 % Job Placement Record
Post a Comment
0 Comments