Basic Computer Notes
SMPS क्या है? SMPS कितने प्रकार के होते है? पूरी जानकारी हिंदी में।
नमस्कार दोस्तों!
मै विनय आपका दोस्त
vinaytips.com में आपका स्वागत है।
आज के युग में हर कोई Computer का इस्तेमाल करता है। सभी Electronics Machine को इस्तेमाल करने के लिए बिजली जरुरत होती है। वैसे ही Computer को इस्तेमाल लिए बिजली की जरुरत होती है लेकिन Computer के अंदर बहुत सारे Parts होते है और सभी Parts को Power Supply की जरुरत होती है।
आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि SMPS क्या है? SMPS कितने प्रकार के होते है?
SMPS क्या है? SMPS कितने प्रकार के होते है?
मै विनय आपका दोस्त
vinaytips.com में आपका स्वागत है।
आज के युग में हर कोई Computer का इस्तेमाल करता है। सभी Electronics Machine को इस्तेमाल करने के लिए बिजली जरुरत होती है। वैसे ही Computer को इस्तेमाल लिए बिजली की जरुरत होती है लेकिन Computer के अंदर बहुत सारे Parts होते है और सभी Parts को Power Supply की जरुरत होती है।
आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि SMPS क्या है? SMPS कितने प्रकार के होते है?
SMPS क्या है? SMPS कितने प्रकार के होते है?
SMPS कंप्यूटर का वह Part है जो बाकि सभी Parts को Proper Voltage Supply देने का काम करता है। इसकी Voltage Supply का Minimum Output -12 Volt होता है और Maximum Output +12 Volt होता है। इसकी Input Value + / - 220 Volt से लेकर + / - 240 Volt तक की होती है।
SMPS की Working कैसे होती है?
किसी भी SMPS की Working Step by Step 3 चरणों में होती है।
1. Rectification of Voltage
2. Filtration of Voltage
3. Regulation of Voltage
1. Rectification of Voltage : किसी भी तरह की Electronic Device को Work करने के लिए DC Current और Voltage की आवश्यकता पड़ती है। Power Plant से आने वाली Voltage की Supply पहले से Alternate Current यानि AC के रूप में होती है। इसलिए SMPS का सबसे पहला काम इस AC Voltage को DC Voltage में Convert करना होता है जिसे Rectification कहा जाता है।
2. Filtration of Voltage : किसी भी तरह की Power Supply के द्वारा होने वाली Rectification Process से बनने वाली DC Voltage पूरी तरह से 100% DC नहीं होती। उदहारण के तौर पर यदि उसमे 90% DC Voltage है तो 10% AC Voltage जरूर होगा। इस AC Voltage को ख़त्म करना और Pure DC 100% Supply को Pass करना Filtration Process में होता है जो SMPS का दूसरा Main काम है।
3. Regulation of Voltage : Regulation Process मुख्य रूप से की होती है।
A) Switching Regulation (Manual Regulation)
B) Switched Regulation (Automatic Regulation)
Switching Regulation का मतलब होता है एक जगह से Input लेना लेकिन Output के लिए यदि एक से ज्यादा points (रास्ते) है तो उसमे से Particular किसी एक Output Point को चुनना या उस पर switch करना। जैसे : पंखे का Regulator
लेकिन Power Supply में इस्तेमाल होने वाली Regulation पहले से Switched होती है। यानि इसमें एक Input को Regulate करके एक से अधिक Output में Voltage की Supply पास की जाती है।
SMPS कितने प्रकार के होते है? (Generation के अनुसार)
1. AT (Advance Technology)
2. ATX (Advance Technology Extended)
AT और ATX दोनों में क्या अंतर है?
1. AT Power Supply में Main Power Connector जो Motherboard पर Connect किया जाता था। वह 12 Pin का होता था। जो 2 अलग अलग Connector के रूप में 6 - 6 Pin के होते थे।
लेकिन ATX Power Supply का Main Connection 20 या 24 Pin का होता है। जिसकी Connectivity इस बात पर निर्भर करती है कि Motherboard पर लगने वाला Connector 20 Pin का है या 24 Pin का है।
2. AT Power Supply में Direct ON / OFF Switch होती थी जिसकी वजह से इसमें Hardware और Software की परेशानी ज्यादा होती थी।
लेकिन दूसरी तरफ ATX Power Supply में ON / OFF का Connection Direct न होकर Motherboard के द्वारा होती है। जिसके द्वारा Computer Hardware और Software की परेशानी ज्यादा नहीं होती है।
SMPS क्या कार्य करता है?
अगर हम Computer में इस्तेमाल होने वाले SMPS की बात करे तो वह SMPS Voltage हमारे Motherboard को अलग अलग Voltage पहुँचाने का कार्य करता है। जैसे की RAM को अलग Voltage देना, Processor को अलग Voltage देना और Chip Circuit को अलग Voltage देना।
अगर Electronics की भाषा में बात किया जाये तो SMPS के कार्य Motherboard के अलग अलग भाग में अलग अलग Voltage प्रदान करना होता है।
Computer में SMPS क्यों जरुरी है?
हम सभी को पता है कि कोई भी Electronic Device बिजली के बिना काम नहीं कर सकती। Computer भी एक Electronic Device है तो बिना बिजली के हम Computer को ON भी नहीं कर पायेंगे। Computer में लगे सभी Parts को Power की जरुरत होती है और उन Parts के Power Connector भी अलग अलग होते है। जैसे Motherboard के लिए 20 या 24 Pin का Connector लगता है तो Hard Disk या DVD Writer को Power देने के लिए Sata Connector का Use किया जाता है। तो ऐसे बहुत से Component लगे होते है जिन्हे अलग Connector से अलग अलग Power Voltage की जरुरत होती है। हमारे Computer को SMPS Power Supply देता है।
SMPS क्या कार्य करता है?
अगर हम Computer में इस्तेमाल होने वाले SMPS की बात करे तो वह SMPS Voltage हमारे Motherboard को अलग अलग Voltage पहुँचाने का कार्य करता है। जैसे की RAM को अलग Voltage देना, Processor को अलग Voltage देना और Chip Circuit को अलग Voltage देना।
अगर Electronics की भाषा में बात किया जाये तो SMPS के कार्य Motherboard के अलग अलग भाग में अलग अलग Voltage प्रदान करना होता है।
Computer में SMPS क्यों जरुरी है?
हम सभी को पता है कि कोई भी Electronic Device बिजली के बिना काम नहीं कर सकती। Computer भी एक Electronic Device है तो बिना बिजली के हम Computer को ON भी नहीं कर पायेंगे। Computer में लगे सभी Parts को Power की जरुरत होती है और उन Parts के Power Connector भी अलग अलग होते है। जैसे Motherboard के लिए 20 या 24 Pin का Connector लगता है तो Hard Disk या DVD Writer को Power देने के लिए Sata Connector का Use किया जाता है। तो ऐसे बहुत से Component लगे होते है जिन्हे अलग Connector से अलग अलग Power Voltage की जरुरत होती है। हमारे Computer को SMPS Power Supply देता है।
Dear Student, मै यह आशा करता हूँ कि आपको "SMPS क्या है? SMPS कितने प्रकार के होते है? पूरी जानकारी हिंदी में। " यह topic पढ़ कर समझ में आ गया होगा। यदि फिर भी आपको SMPS से related कुछ पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।यह पोस्ट आपको कैसा लगा हो तो आप हमें comment करके जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media जैसे whatsapp, telegram, facebook, twitter पर शेयर जरूर कीजिये।
Post a Comment
0 Comments