Online कंप्यूटर कोर्स करने के लिए अपने Mobile में Play Store से हमारा App Download करें। App का नाम Vinaytips है।
Vinaytips App: Download Now

Call / Whatsapp: +91 9650597419 (Vinay Sir)

Online DCA Course Live Class
Join Now

Online Advance Excel Training Live Class
Join Now

Please Subscribe Our YouTube Channel Subscribe Now

Please Check Computer Demo Notes Click Here

1. Basic Computer Notes (Hindi)
...............Buy Now...............

2. Basic Computer Notes (English)
...............Buy Now...............

3. MS Word Notes (Hindi)
...............Buy Now...............

4. MS Word Notes (English)
...............Buy Now...............

5. MS Excel Notes (Hindi)
...............Buy Now...............

6. MS Excel Notes (English)
...............Buy Now...............

7. MS Power Point Notes (Hindi)
...............Buy Now...............

8. MS Power Point Notes (English)
...............Buy Now...............

9. Internet Notes (Hindi)
...............Buy Now...............

10. Internet Notes (English)
...............Buy Now...............

11. Tally Prime Notes (Hindi)
...............Buy Now...............

12. Tally Prime Notes (English)
...............Buy Now...............

13. HTML Notes (Hindi)
...............Buy Now...............

14. HTML Notes(English)
...............Buy Now...............

15. CSS Notes (Hindi)
...............Buy Now...............

16. CSS Notes (English)
...............Buy Now...............

17. Java Script Notes (Hindi)
...............Buy Now...............

18. Java Script Notes (English)
...............Buy Now...............

19. Computer Repairing Notes (Hindi)
...............Buy Now...............

Computer की Speed कैसे बढ़ाये?

नमस्कार दोस्तों 
मै विनय आपका दोस्त 
आपका बहुत बहुत स्वागत है 
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे

Computer की Speed कैसे बढ़ाये? 
क्या आप अपने कंप्यूटर की स्पीड (Computer Speed  ) को लेकर परेशान हैं? क्या आपका कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड काफी कम हो गई है या फिर आपका सिस्टम बार बार हैंग हो रहा हैं।
  
दोस्तों कई बार जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप काफी समय से यूज़ कर रहे होते हैं तो हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप हैंग (HANG) होने लगता हैं और कई बार तो ऐसा भी होता हैं कि जब हम कोई प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर या इंटरनेट पर कुछ Open करते हैं तो इसमें काफी समय लगता हैं या फिर वो सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम ठीक से open नहीं होता है एवं उसमें Not Responding लिख कर आने लगता है। इसका मतलब है कि हमारा Computer Slow हो गया है। 

इसलिए आज मैं आपको Slow Computer की Speed बढ़ाने के कुछ तरीके बताऊंगा, जिन्हें फॉलो करके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं अपने कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं। 

कंप्यूटर के स्पीड बढ़ाने के टिप्स

जैसा कि आप सब जानते है कि आज कल डिजिटल का जमाना हैं और हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करता हैं। जब हम एक नया कंप्यूटर / लैपटॉप खरीदते हैं तो शुरुआती समय में यह बहुत अच्छा प्रोग्रेस देता हैं लेकिन जैसे जैसे समय बितता जाता है वैसे वैसे इसकी स्पीड कम होती जाती हैं कंप्यूटर हैंग होने लगता हैं और यह हर इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर लागु होता हैं कि जब तक यह नया रहता हैं यह अच्छा Performance देता हैं। 
 
अब ऐसे में हमे क्या करना चाहिए - तो आपको बिलकुल भी टेंसन लेने की जरुरत नहीं हैं हमने नीचे कुछ ऐसे स्टेप बताए हैं जिन्हे आप Implement करते हैं तो जिससे आपकी कंप्यूटर लैपटॉप की स्पीड बढ़ जाएगी और आपका Computer पहले की तरह अच्छा Performance देने लगेगा। 

Disable unwanted startup programs
अक्सर जब भी आप अपने कंप्यूटर On करते हो तो इसके साथ ही अन्य प्रोग्राम / एप्प्स ओपन हो जाते हैं और बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और इसके बारे में हमें पता नहीं चलता। इसमें से तो कई एप्प्स होते हैं जिन्हे हम कभी इस्तेमाल भी नहीं करते हैं जिसके वजह से हमारा कंप्यूटर On होने में काफी समय लेता हैं इसलिए जिन प्रोग्राम को यूज़ नहीं करते है। उसे Disable करके रखना चाहिए जिससे Speed बढ़ जाएगी और कंप्यूटर काफी स्मूथ ओपन होगा।  

Temporary file delete करे

जब भी हम कोई सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम चलाते हैं तो वह Temporary file generate करता हैं। यह कंप्यूटर में Temp Folder में Save होता हैं। जिसे हम समय पर Delete नहीं करते हैं। इसकी वजह से Temporary File बहुत भर जाते हैं जो हमारे कंप्यूटर को Slow कर देता हैं इसलिए Temporary File को Delete करते रहना चाहिए  ताकि हमारा कंप्यूटर Slow न हो।  

इन Temporary Files को डिलीट करने के लिए आपको अपने कीबोर्ड से Window + R बटन एक साथ प्रेस करें।  जिससे Run Dialog Box Open होगा। अब इसमें %temp% टाइप करें और एंटर प्रेस करें और इसके अंदर जितने भी फाइल है सब को डिलीट कर दें। 

system performance को सही चुने 

System Performance को सही चुने ताकि आप इसके मदद से अपने Computer  की Performance को बेहतर बना सके। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में कई Visual Effect आते हैं जो देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन उन्हें एडिशनल सिस्टम रिसोर्स की जरूरत होती है जो आपके कंप्यूटर को स्लो कर सकते हैं। इसका असर तब महसूस होता है जब आपके सिस्टम में रैम मेमोरी कम होती है।इसीलिए हमें System Performance को सही चुनना चाहिए। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें -

Control Panel → System & Security → System → Advanced System Setting → Setting → Adjust for best performance → Apply

Disk Cleanup करे 

शायद आपको पता नहीं आपके कंप्यूटर/ लैपटॉप के ड्राइव में बहुत सारे Unnecessary फाइल होते हैं जिनको आप इस्तेमाल नहीं करते या फिर जिनकी आपको जरुरत नहीं हैं। वैसे File जिन्हें आप डिलीट नहीं करते जिसके कारण भी आपका कंप्यूटर Slow हो जाता हैं या हैंग होने लग जाता हैं तो आप Disk Cleanup की सहायता से इन File को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आप My Computer में Drive में राइट क्लिक करे। इसके बाद Properties पर क्लिक करे। अब Disk Cleanup पर क्लिक करे। बस आपका काम हो गया। 

Disk Defragment करे 

यदि आप विंडो PC का उपयोग करते हैं तो आपको पता होना चाहिये कि विंडो कंप्यूटर में एक डिफ़ॉल्ट डिस्क डीफ्रेगमेंट हैं जो कंप्यूटर को ऑप्टिमाइज़ करने लिए होता हैं जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी हैं जिससे आपको कंप्यूटर की स्पीड (Computer Speed) बेहतर हो जाएगी और आपका सिस्टम हैंग नहीं करेगा। इसके लिए आपको Search बॉक्स मैं Disk Defragment लिखना होगा और आपके सामने Defragment and optimize drives आ जाएँगे उसपे क्लिक करके ओपन करे उसके बाद एक Drive को सेलेक्ट कर ले जिसको भी आप Defragment करना चाहते हैं इसके बाद Defragment पर क्लिक कर दे।  

आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा। 

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें 

All Computer PDF Notes Available: Rs. 100/- Buy Now (Whatsapp: 9650597419)     

 

Post a Comment

0 Comments