Basic Computer Notes
किसी भी फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाते है?
Hello Friends!
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत करता हूँ।
मै इस website (ब्लॉग ) पर प्रतिदिन (daily) Computer से related नोट्स और कंप्यूटर टिप्स & ट्रिक्स share करता हूँ। तो मेरे दोस्त यदि आप भी कंप्यूटर में smart बनना चाहते है तो मेरे इस website का पूरा लाभ उठा सकते हो।
अगर आप भी अपने कंप्यूटर में फोल्डर को लॉक करना चाहते है। तो आज मै आपको फोल्डर लॉक करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहा हूँ। जिसकी मदद से आप अपने फोल्डर में पासवर्ड लगा सकते हो और अपने फोल्डर को protect कर सकते हो।
एक बार पासवर्ड डालने के बाद उस फोल्डर को आपके अलावा कोई भी open नहीं कर पायेगा।
तो दोस्तों हमें हमें फोल्डर में पासवर्ड लगाने की जरुरत कब पड़ती है जब आपके कंप्यूटर को कोई दूसरा जैसे आपका दोस्त या फिर और कोई और आप नहीं चाहते कि आपका personal file दूसरा कोई देख सके तो ऐसी स्थिति में आपको अपने फोल्डर को लॉक करके जरूर रखना चाहिए ताकि आपका personal file दूसरा कोई न देख सके और आपका file सुरक्षित रह सके।
तो देर किस बात कि चलिए दोस्तों आगे बढ़ते है और इस trick को सीखते है।
किसी भी फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाते है ?
फोल्डर में पासवर्ड लगाने के बहुत से तरीके है लेकिन मै जो तरीका बताने जा रहा हूँ। बहुत ही आसान तरीका है।
अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर में पासवर्ड लगाना चाहते है तो सबसे पहले आपके कंप्यूटर में winrar नाम का software होना install चाहिए। यदि यह software आपके कंप्यूटर नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक से winrar software डाउनलोड कर सकते हो।
Click here to download: Download Winrar
इस software को install करने के बाद आपको उस फोल्डर पर right click करना है जिस फोल्डर को आप लॉक करना चाहते हो।
अब right click करने के बाद Add to archive पर click करना है।
अब आपके सामने एक छोटी सी window open हो जाएगी।
इसके बाद set password पर click करना है।
इसके बाद आप जो पासवर्ड डालना चाहते वो पासवर्ड type करना है और ok पर click करना है।
फिर एक बार और ok पर click करना है।
मेरे द्वारा बताया गया Trick आपको कैसा लगा, हमें comment करके जरूर बताये।और इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जैसे facebook, whatsapp पर share जरूर कीजिये ताकि हर कोई इस trick के बारे में जान सके।
यदि आपको कोई भी टॉपिक समझने में problem आती है तो आप नीचे
comment करके question पूछ सकते हैं । हम आपके question का
answer देने की पूरी कोशिश करेंगे।
Thank You, Have a great day
Enjoy Our Computer Notes
MS OFFICE, ADV. EXCEL, TALLY WITH GST, WEBSITE DESIGNING, C & C ++, HTML, COMPUTER HARDWARE,
COMPUTER REPAIRING, LAPTOP REPAIRING
सीखने के लिए Concept Computer Center ही Join करे।
Free: Notebook, Pen, Practice Set, Project Assignment, Spoken English, Life Time Support.
Contact : 9560460853, 9650597419
Post a Comment
0 Comments