MS Word Notes in Hindi
Chapter 7. References Ribbon Tab की पूरी जानकारी हिंदी में।
नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
Chapter 7. References Ribbon Tab की पूरी जानकारी हिंदी में।
MS Word में Page layout menu के बाद Reference Menu आता है। Reference Menu में कुल 6 Group होते है। इनका नाम क्रमशः Table of Contents, Footnotes, Citations & Bibliography, Captions, Index, Table of Authorities है।1. Table of Contents
इस Group की सहायता से हम अपने Word Document में आसानी से Table of Contents जिसे हिंदी भाषा में विषय सूचि कहते है। यह आप बना सकते है और यह विषय सूचि Clickable होती है। मतलब आप जिस Particular Lesson को पढ़ना चाहते है। बस उस पर Click कीजिये और आप सीधे उसी Lesson पर पहुँच जायेंगे।
2. Footnotes
इस Group की सहायता से आप अपने Document के बारे में अतिरिक्त जानकारी को जोड़ सकते है जो आपके Document को और ज्यादा Clarification कर देता है। Footnotes और Endnotes को Document के आखिर में जोड़ा जाता है।
3. Citations & Bibliography
इस Group की सहायता से आप यदि आपके Document में किसी और का कार्य शामिल है या फिर आपके Document में मौजूद जानकारी के स्रोतों के बारे में भी अपने पाठको को बताना चाहते है। तब इस Group का काम आता है। आप इस Group के द्वारा अपने Document के आखिर में References दे सकते है।
4. Captions
यदि आपके Document में Images भी हैं तो Caption द्वारा आप प्रत्येक Image को उसका नाम दे सकते हैं जिससे Picture को समझने में आसानी रहती है। जिस तरह हम Document में Table of Contents बनाते है। ठीक उसी तरह Captions द्वारा Table of Figures भी बना सकते है। इस Table का कार्य Document में मौजूद सभी Pictures को एक सूचि में रखना होता है।
5. Index
इस Group के द्वारा आप Document के प्रत्येक Page के लिए अलग अलग Index भी बना सकते है। जिस तरह आप Table of Contents बनाते है जो पुरे Document के लिए होता है। बिल्कुल इसी तरह आप एक page या Topic के लिए भी Index बना सकते है। जिसे आप List of Topics भी कह सकते है।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Rs. 100/- Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
Post a Comment
0 Comments