Basic Computer Notes
Software क्या है? Software कितने प्रकार के होते हैं? पूरी जानकारी हिंदी में।
नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और सवस्थ होंगे
Software कंप्यूटर का वह part होता है जिसे केवल हमलोग देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं। Software का निर्माण कंप्यूटर पर आसानी से कार्य करने के लिए किया जाता है। आजकल काम के हिसाब से software का निर्माण किया जाता है। कहने का मतलब है कि जैसा काम वैसा software.
Software को बड़ी बड़ी कंपनियों में user की जरुरत को ध्यान में रखकर software programmer द्वारा तैयार कराती है। इसमें से कुछ software free में उपलब्ध होते है और कुछ software के लिए चार्ज यानि पैसे देने होते हैं। जैसे आपको फोटो से सम्बंधित कार्य करना हो तो उसके लिए फोटोशॉप या कोई वीडियो देखना चाहता है तो उसके लिए मीडिया प्लेयर का use करते है।
Software कितने प्रकार के होते हैं?
Software मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं।
I. System Software
II. Application Software
III. Utility Software
I. System Software: System Software एक ऐसा software हैं जो hardware को manage और control करता है। ताकि application software अपना कार्य पूरा कर सकें। Operating System एक system software है। जिसे computer को चालू करने के बाद load किया जाता है अर्थात कंप्यूटर को boot करने के लिए आवश्यक program है।
Application Software के कुछ उदाहरण नीचे दिया गया है।
Win XP, Win Vista, Win 7, Win 8, Win 8.1, Win 10, Win 11 etc.
II. Application Software: Application Software वे software होते हैं जो user द्वारा इच्छित काम को करने के लिए प्रयोग किया जाता है। ये software, user और computer को जोड़ने का कार्य करते हैं। ये software computer के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। यदि computer में कोई भी application software नहीं हैं तो हम computer पर कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं।
Application Software के कुछ उदाहरण नीचे दिया गया है।
MS Paint, Notepad, Wordpad, MS Word, MS Excel, MS Power Point, Photoshop, Tally Prime, Typing Master etc.
III. Utility Software: Utility Software को service program के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्रकार का computer software है। इसे विशेष रूप से computer hardware, operating system या application software को व्यवस्थित करने में सहायता हेतु design किया गया है। ये software कंप्यूटर को रिपेयर कर कंप्यूटर की कार्य क्षमता को बढ़ाते हैं और कार्यशील बनाने में मदद करते हैं।
Utility Software के कुछ उदाहरण नीचे दिया गया है।
Disk Defragmenter , Disk Cleanup, Antivirus, Partition WIzard etc.
तो ये थी दोस्तों computer software से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। हम आशा करते है कि आपको computer software किसे कहते है समझ में आ गया होगा। यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
हमारे द्वारा बनाये गये कंप्यूटर नोट्स जरूर ख़रीदे :
Basic Computer, MS Paint, Notepad, Wordpad, MS Word, MS Excel, MS Powerpoint, Internet
नोट्स में यह सभी टॉपिक आपको मिलेगा। Rs. 299/- वाला नोट्स मात्र Rs. 99/- रुपये में।
Offer Code : vinaytips2021
नोट्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें : Buy Now
Post a Comment
0 Comments