नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
आज के इस Post में हम आपको कोई भी बोरिंग कंप्यूटर का ट्रिक्स नहीं बताने वाला हूँ। आपको जो भी Computer Tips & Trick बताऊँगा वो आपके लिए बिल्कुल नया और दिलचस्प होगा और यह Tips और Tricks हमेशा आपके Daily Life में काम आता रहेगा।
हम आपकी कंप्यूटर स्किल को आसान बनाने के लिए लाये है। Computer के ऐसे Tips और Tricks जो कि यह आपको जानना ही चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि आपको यह 10 कंप्यूटर Tips और Tricks आपको पसंद आयेंगे। आप अपनी Daily Life से जुड़े कुछ कामो को इन Computer Master Tricks की मदद से जल्दी से निपटा पाएंगे तो चलिए Start करते है आज के Computer Tips और Tricks को और एक - एक पहलू को अच्छे से समझते है।
Top 10 Computer Tips & Tricks
1. Restart & Shutdown कैसे करे कीबोर्ड से-
अगर आप कंप्यूटर Use करते है तो आपको पता ही होगा कि कंप्यूटर इस्तेमाल करने के बाद उसको Shutdown करना पड़ता है और कभी कभी जरुरत पड़ने पर Restart भी करना पड़ता है तो आप Start Button पर क्लिक करके Shutdown या Restart करते होंगे। आइये आज हम इसका शॉर्टकट जानते है कि
अपने Keyboard से ALT + F4 Key को एक साथ प्रेस करने पे एक पॉपअप दिखाई देगा। बस Ok पर क्लिक कर दे तो आपका कंप्यूटर Shutdown हो जायेगा।
2. अपने कंप्यूटर के ALL INFORMATION कैसे देंखे?
अगर आप Windows कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते हो और आप जानना चाहते हो कि आपके कंप्यूटर सिस्टम पे कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है प्रोसेसर कौन सा है इत्यादि के बारे में। अगर आपको यह सब जानना है तो आपको किसी सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं पड़ेगी।
बस उसके लिए आपको Search Box में Run टाइप करना है और Run Dialog Box को Open करने के बाद उसमे dxdiag टाइप करके ओके पर क्लिक कर दे तो आपके सामने कंप्यूटर के सारी Information आ जायेगी।
3. EMOJI को कैसे उसे करे ?
आप अपने मोबाइल फोन में Emoji का इस्तेमाल तो करते ही होंगे Emoji के बारे में पता ही होगा मोबाइल फोन में इमोजी का इस्तेमाल करना तो बहुत आसान बात हैं तो इसी तरह कंप्यूटर में भी इमोजी का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Windows 10 इनस्टॉल है तो कोई समस्या नहीं होगी।
Computer में Emoji Type करने के लिए आपको Touch Keyboard Button का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए Touch Keyboard Activate करना होता है।
सबसे पहले आपको Computer के टास्कबार में Right Click करना है। अब टास्कबार की कई सारी Menu List Show होंगी। उसमें से आपको Show touch keyboard button पर Click करना होगा। अब आप देखेंगे कि आपके कंप्यूटर के Taskbar में एक Keyboard का Icon दिखाई देगा। अब इस Touch Keyboard का प्रयोग जहाँ भी करना चाहे वहाँ पर कर सकते हैं। बस आपको इस Icon पर Click करना है। इसके बाद आपके Screen पर एक Keyboard आ जायेगा। जिसमें आपको Emoji का ऑप्शन मिल जायेगा।
Emoji के ऑप्शन पर Click करके आप उन सभी Emoji का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आप अपने मोबाइल में Use करते हैं।
4. नया फोल्डर बनाये आपने कीबोर्ड से -
आपको पता ही होगा कि New Folder कैसे बनाते है लेकिन आज हम बताना चाहते है कि आप कैसे बिना माउस के सिर्फ कीबोर्ड से एक New Folder Create कर सकते है
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है सिर्फ आप Ctrl + Shift + N इन तीनो को एक साथ Press करे तो आपके Computer Screen पर New Folder Create हो जायेगा।
5. Screen Shot बिना किसी सॉफ्टवेयर के-
अगर आप चाहते है विंडो PC का Screen Sort लेना तो बहुत आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आपको Software की आवश्यक पड़ेगी। आपको अपने PC के Search Box में Snipping Tool टाइप करे और ओपन करे फिर Screen Shot ले।
इसका एक दूसरा भी तरीका है जो बिल्कुल आसान है केवल आप Window key + Prt Scn Key को Press करें और इसके बाद MS Paint Open करके Ctrl + V करके Paste कर दें।
6. विंडो कंप्यूटर में फाइल फोल्डर फोटो वीडियो को हाईड करे -
अगर आप चाहते है की आपका प्राइवेट फोल्डर या फाइल कोई दूसरा न देंखे वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा।
आप जिस फोल्डर को Hide यानि छिपाना चाहते है। उसके ऊपर Right क्लिक करे उसके बाद Properties पर क्लिक करे और उसके बाद Hide पर क्लिक करे और Apply पर क्लिक करके OK पर क्लिक करे। अब आपका चेक फाइल Hide हो गया है। अब ये सवाल होगा कि Hide फाइल को कैसे वापस लाये तो डरने की कोई बात नहीं है।
उसके लिए आपको Control Panel पर जाना है। उसके बाद File Explorer ऑप्शन पर जाना है। उसके बाद View पर क्लिक करना है। उसके बाद Show Hidden File, Folders and Drive मिलेंगे और उस पर क्लिक करना है और OK पर क्लिक करना है तो आपको अपना Hide File Folder मिल जायेगा। विंडो 10 में आपने फाइल को हाईड किया है उसके ऊपर ही व्यू ऑप्शन दिखेगा। बस क्लिक करके Hide को चेक करे उसके बाद फोल्डर पर राइट क्लिक करके Properties पे क्लिक करे फिर Hide को Unchecked करके Apply और OK पे क्लिक करे। अब आपका Folder Hide हो जायेगा।
7. एक प्रोग्राम से दूसरे में कैसे स्विच करे-
हम सब कंप्यूटर पर हमेशा मल्टीप्ल टास्क करते रहते है ऐसे में बहुत बार होता है कि जब हमें एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम मैं स्विच करते है। हमें माउस का सहारा लेना पड़ता हैं। आप इसे बहुत आसान Trick से करते है जैसा कि Professional लोग करते है निचे दिए गए Shortcut Key के जरिये प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में बड़ी आसानी से स्विच कर पायेंगे।
Alt + Tab
Windows + Tab
8. Minimize & Maximize करना
कभी - कभी ऐसा भी होता है जब आप फेसबुक चैट पे कुछ टाइप कर रहे हो और अचानक से कोई आ जाता है तो आप क्या लिख है यह नहीं दिखाना चाहते है तो आप स्क्रीन को मिनीमाइज कर लेते हो परन्तु ऐसे में माउस से कुछ देर हो जाती हैं लेकिन आप इसे बहुत जल्दी कर पायेंगे।
आप स्क्रीन को Minimize करना चाहते है तो Window + M को Press करे और यदि स्क्रीन Maximize करना चाहते हैं तो Window + Shift + M Press कर दे।
9. Change Window Password
आप इस ट्रिक का इस्तेमाल तभी कर सकते है जब आप अपने Computer में Administrator Login होंगे परन्तु आप लोकल यूजर है तो आप इस कमांड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हो।
इस ट्रिक की खास बात यह है कि आपको Windows का Password जानने की जरुरत नहीं होगी तब भी आप Password को Change कर पाओगे।
सबसे पहले आपको Window + R Press करना है। इसके बाद Run में Lusrmgr.msc टाइप करना है। इसके बाद जिस User का Password Change करना है। उस User पर Right Click करना है। इसके बाद Set Password पर Click करना है। इसके बाद Proceed पर Click करना है। इसके बाद आपको Password Enter करना है। इसके बाद Ok करना है।
10. क्या आप कम्यूटर मैं गणित और गणित के FORMULA लिखना चाहते है ?
अगर आप कंप्यूटर में गणित या गणित के Formula लिखना चाहते हैं और आप एक Maths के छात्र हो तो ये ट्रिक आपके बहुत काम आने वाली है।
सबसे पहले आप Search Box में Math Input Panel टाइप करें। इसके बाद इस Software को Open करें और जो गणित का Formula लिखना चाहते हो वो लिखें।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Rs. 100/- Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments