Computer Hardware Notes in Hindi
USB क्या है और USB कितने प्रकार के होते है?
दोस्तों आप सभी ने USB का नाम जरूर सुने होंगे और USB केबल का प्रयोग तो आप हर दिन अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज करने के लिए जरूर करते होंगे।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि USB क्या है और USB कितने प्रकार के होते है?
USB क्या है?
USB का पूरा नाम Universal Serial Bus है। USB एक ऐसी technology है जो plug and play interface होता है। इसकी मदद से computer, laptop या mobile को किसी दूसरे peripheral device के साथ communication करने में मदद करता है। USB की मदद से हम power या data को आसानी से एक device से दूसरे device में send कर सकते है। USB की मदद से ही हम अपना smartphone charge कर पाते है और इसकी मदद से ही हम अपने computer या laptop में keyboard, mouse, printer, speaker और भी कई तरह के USB device connect कर सकते है।
USB का इतिहास I History of USB
USB का अविष्कार सबसे पहले 1996 में हुआ था। इसके बाद से USB के लगभग 5 version आ चुके है। आइये इसके बारे में detail से जानते है।
USB 1.0
यह USB का सबसे पहला version है। इसे 1996 में लांच किया गया था। USB 1.0 की data transfer करने की speed बहुत ही कम थी। इसलिए आज के समय में इसका प्रयोग नहीं होता है। इसकी data transfer speed 1.5 MBPS (Mega Bit Per Second) थी।
USB 1.1
USB version 1.1 को USB 1.0 के 2 साल बाद 1998 में लांच किया गया था। यह version, USB 1.0 से कई मामलो में बहुत आगे थी। इसकी data transfer speed 12 MBPS (Mega Bit Per Second) थी। इसमें एक नया feature भी था जिसके जरिये host से peripheral में 2.5 v और 500 mA का power भी supply किया जा सकता था।
USB 2.0
USB 2.0 को 2000 में लांच किया गया था। इसे USB का बहुत ही सफल version माना जाता है। क्यूंकि इसी को सबसे ज्यादा devices में प्रयोग किया जाता है और आज भी ज्यादातर इस version का प्रयोग किया जाता है। इसकी data transfer speed 480 MBPS (Mega Bit Per Second) है। इसमें 2.5 v और 1.8 A का host peripheral में power भी supply कर सकते है।
USB 3.0
USB 3.0 को 2008 में लांच किया गया था। इसमें 2.0 से बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते है लेकिन इसकी data transfer speed 5 GBPS (Giga Bit Per Second) थी। जो कि USB 2.0 से बहुत ज्यादा है।
USB 3.1
यह USB 3.0 का ही एक improve version है। इसे 2013 में लांच किया गया था। इसके द्वारा 20 V और 5A तक power supply कर सकते है। इसकी data transfer speed 10 GBPS (Giga Bit Per Second) है।
USB port क्या है?
USB port बहुत ही standard cable connection होता है। जो कि एक personal computer और electronic devices के बीच interface प्रदान करता है।
USB port, USB devices को एक दूसरे के साथ connect होने के लिए मदद करते है। जिससे की USB cable के द्वारा आसानी से data transfer कर सकते है।
Desktop Computer या Laptop में USB port कहाँ लगे होते है ?
ज्यादातर सभी कंप्यूटर या लैपटॉप में काम से काम 2 USB port लगे होते है या इससे ज्यादा भी सकते है।
Desktop Computer में 2 USB port सामने की तरफ और बाकि USB port पिछे लगे होते है।
Laptop में USB port बायें और दाहिने तरफ 2 से लेकर 4 port तक हो सकते है।
USB devices क्या है?
USB device उसे कहा जाता है जो कि USB technology का इस्तेमाल अपने काम को सुचारु रूप से करने के लिए करते है। दोस्तों यहाँ पर मै कुछ USB devices के नाम बता रहा हूँ जिसे आप ज्यादातर use करते है।
Digital camera
Pendrive
Keyboard
Mouse
Extrernal Hard Disk
Printer
Speaker
Joystick
Scanner
Webcame
Ipod
Card reader
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि USB क्या है और USB कितने प्रकार के होते है?
USB क्या है?
USB का पूरा नाम Universal Serial Bus है। USB एक ऐसी technology है जो plug and play interface होता है। इसकी मदद से computer, laptop या mobile को किसी दूसरे peripheral device के साथ communication करने में मदद करता है। USB की मदद से हम power या data को आसानी से एक device से दूसरे device में send कर सकते है। USB की मदद से ही हम अपना smartphone charge कर पाते है और इसकी मदद से ही हम अपने computer या laptop में keyboard, mouse, printer, speaker और भी कई तरह के USB device connect कर सकते है।
USB का इतिहास I History of USB
USB का अविष्कार सबसे पहले 1996 में हुआ था। इसके बाद से USB के लगभग 5 version आ चुके है। आइये इसके बारे में detail से जानते है।
USB 1.0
यह USB का सबसे पहला version है। इसे 1996 में लांच किया गया था। USB 1.0 की data transfer करने की speed बहुत ही कम थी। इसलिए आज के समय में इसका प्रयोग नहीं होता है। इसकी data transfer speed 1.5 MBPS (Mega Bit Per Second) थी।
USB 1.1
USB version 1.1 को USB 1.0 के 2 साल बाद 1998 में लांच किया गया था। यह version, USB 1.0 से कई मामलो में बहुत आगे थी। इसकी data transfer speed 12 MBPS (Mega Bit Per Second) थी। इसमें एक नया feature भी था जिसके जरिये host से peripheral में 2.5 v और 500 mA का power भी supply किया जा सकता था।
USB 2.0
USB 2.0 को 2000 में लांच किया गया था। इसे USB का बहुत ही सफल version माना जाता है। क्यूंकि इसी को सबसे ज्यादा devices में प्रयोग किया जाता है और आज भी ज्यादातर इस version का प्रयोग किया जाता है। इसकी data transfer speed 480 MBPS (Mega Bit Per Second) है। इसमें 2.5 v और 1.8 A का host peripheral में power भी supply कर सकते है।
USB 3.0
USB 3.0 को 2008 में लांच किया गया था। इसमें 2.0 से बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते है लेकिन इसकी data transfer speed 5 GBPS (Giga Bit Per Second) थी। जो कि USB 2.0 से बहुत ज्यादा है।
USB 3.1
यह USB 3.0 का ही एक improve version है। इसे 2013 में लांच किया गया था। इसके द्वारा 20 V और 5A तक power supply कर सकते है। इसकी data transfer speed 10 GBPS (Giga Bit Per Second) है।
USB port क्या है?
USB port बहुत ही standard cable connection होता है। जो कि एक personal computer और electronic devices के बीच interface प्रदान करता है।
USB port, USB devices को एक दूसरे के साथ connect होने के लिए मदद करते है। जिससे की USB cable के द्वारा आसानी से data transfer कर सकते है।
Desktop Computer या Laptop में USB port कहाँ लगे होते है ?
ज्यादातर सभी कंप्यूटर या लैपटॉप में काम से काम 2 USB port लगे होते है या इससे ज्यादा भी सकते है।
Desktop Computer में 2 USB port सामने की तरफ और बाकि USB port पिछे लगे होते है।
Laptop में USB port बायें और दाहिने तरफ 2 से लेकर 4 port तक हो सकते है।
USB devices क्या है?
USB device उसे कहा जाता है जो कि USB technology का इस्तेमाल अपने काम को सुचारु रूप से करने के लिए करते है। दोस्तों यहाँ पर मै कुछ USB devices के नाम बता रहा हूँ जिसे आप ज्यादातर use करते है।
Digital camera
Pendrive
Keyboard
Mouse
Extrernal Hard Disk
Printer
Speaker
Joystick
Scanner
Webcame
Ipod
Card reader
Post a Comment
0 Comments