नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
GPS क्या होता है? पूरी जानकारी हिंदी में।
GPS क्या होता हें और GPS कैसे काम करता हैं? क्या आप जानते हैं कि GPS क्या होता हैं और इसको किसने बनाया था क्योंकि एक समय था जब लोग तारों की मदद से रास्तों के बारे में जाना करते थे। इस तरीके का इस्तेमाल ज्यादातर नाविक और लंबी यात्रा करने वाले लोग किया करते थे। जिसमें वह तारों को देख कर रास्तों का पता लगाते थे।
मगर समय के साथ हर एक चीज़ में बदलाव आया और आज के समय में लोग तारों को न देख कर GPS का इस्तेमाल करते हैं। मगर आप क्या जानते हैं कि GPS क्या होता हैं और यह कैसे काम करता हैं जिससे हमें अपनी लोकेशन व रास्ते का पता चलता हैं।
जब आप अपने मोबाइल में अपनी लोकेशन को चेक करने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आपको GPS का ऑप्शन को ऑन करना पड़ता हैं जिसे ऑन करने के बाद आप अपनी लोकेशन पत्ता लगा सकते हैं।
तो चलिए आज हम इस Post में यही जानते हैं कि GPS क्या होता हैं और यह कैसे काम करता हैं और भी बहुत सारी जानकारी तो चलिए शुरू करते हैं।
GPS क्या होता हैं?
GPS का पूरा नाम Global Positioning System होता हैं। यह एक ग्लोबल नेविगेशनल सैटेलाइट सिस्टम हैं। इसका इस्तेमाल अपनी या दूसरे की लोकेशन को पता करने के लिए होता हैं चाहे मौसम कैसा भी हो GPS का इस्तेमाल 24 घंटो में कभी भी किया जा सकता हैं।
वह भी किसी भी मौसम में और एक सबसे बढ़िया बात यह हैं कि इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी सब्सक्रिप्शन या फ़ीस नहीं देनी पड़ती। इसको हम फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह सभी के लिए फ्री हैं। अभी हमने जाना GPS क्या होता हैं चलिए आगे जानते हैं कि यह कैसे काम करता हैं।
GPS कैसे काम करता हैं?
अभी तक हमने जाना कि GPS कैसे काम करता हैं चलिए अब जानते हैं कि यह कैसे काम करता हैं हमें जिन डिवाइस में GPS का इस्तेमाल करना होता हैं। उन सभी डिवाइस में GPS Receiver लगा होता हैं जो कि सेटेलाइट से भेजे गए Signal को Receive करता हैं।
यह वह सेटेलाइट होती हैं जो हमारे Space में मौजूद हैं। यह सभी सेटेलाइट एक निश्चित समय के बाद Signal भेजती हैं। भेजे गए Signal में उस सेटेलाइट की मौजूदा लोकेशन और Signal भेजने का समय मौजूदा होती हैं
जब Signal, GPS Receiver को प्राप्त होती हैं तब GPS Signal पाए गए टाइम में से Signal भेजे गए टाइम को घटा देता हैं जिससे यह पता चलता हैं कि वह Receiver उस सेटेलाइट से कितनी दुरी पर हैं और किस लोकेशन पर मौजूद हैं।
किसी भी GPS डिवाइस का लोकेशन पता करने के लिए कम से कम 3 सेटेलाइट की जरुरत पडती हैं और अपनी लोकेशन कन्फर्म करने के लिए इस पूरी प्रक्रिया को (Trilateration ) कहते हैं।
GPS कैसे इस्तेमाल करे?
चलिए हम जानते हैं कि GPS इस्तेमल कैसे करते हैं। अपने मोबाइल में GPS इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल मैप डाउनलोड करना होगा
फिर ऊपर बने सर्च बॉक्स में उस लोकेशन का नाम डाले जहाँ आप जाना चाहते हैं सर्च करते ही उस जगह का रास्ता आपको अपनी स्क्रीन पर दिखेगा।
इस तरह से आप GPS का इस्तेमाल कर सकते हैं और चलिए आगे जानते हैं GPS का इतिहास
GPS का इतिहास क्या है?
GPS को अमेरिका के द्वारा एक प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। इसको बनाने का उद्देश्य अमेरिकन आर्मी को दुश्मनों की जहाज , एयरप्लेन्स और अन्य हथियारों की सटीक लोकेशन का पता लगाना था।
GPS प्रोजेक्ट की शुरुआत अमेरिकन डिफेन्स डिपार्टमेंट द्वारा सन 1973 में शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट का पहला सेटेलाइट सन 1978 में लांच हुआ था। GPS को आम जनता के लिए सन 1983 में शुरू किया गया था। मगर उस समय इसमें बहुत सारी पाबंदी थी।
मगर इसके कुछ सालों बाद सन 2000 में पूरी तरह से जनता के लिए चालू किया गया था। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अमेरिका अब तक 72 सेटेलाइट लांच कर चूका है। इनमें से 2 सेटेलाइट की लॉन्चिंग असफल रही और इन 70 सेटेलाइट में से 33 सेटेलाइट पृथ्वी की सतह से तक़रीबन 20,000 Km ऊपर अपने ऑर्बिट में मौजूद है।
जिनमें से 31 सेटेलाइट ही पूरी तरह एक्टिव है। मगर 20,000 Km की ऊँचाई से पृथ्वी को कवर करने के लिए 24 सेटेलाइट की आवश्यकता हैं। बाकी 7 सेटेलाइट इन 24 सेटेलाइट के अंतराल में काम करती हैं।
GPS का उपयोग क्या हैं?
GPS आज के समय में बहुत ही ज्यादा उपयोगी चीज है। यहाँ पर हम कुछ GPS के उपयोगों के बारे में जान लेते हैं कि GPS का उपयोग किन किन चीजों में किया जाता हैं।
1. Location: इसका इस्तेमाल अपनी या दूसरे की Location पता करने के लिए किया जाता है।
2. Navigation: इसका इस्तेमाल Navigation यानि एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए भी किया जाता है।
3. Tracking: इसका इस्तेमाल लॉगऑन को Track करने के लिए भी किया जाता हैं।
4. Maps: इसका इस्तेमाल Map बनाने में किया जाता हैं जिससे सटीक Map बनाया जा सकें।
5. Timing: इसका इस्तेमाल सटीक समय मैप को मुमकिन करने के लिए किया जाता है।
GPS कहाँ कहाँ काम आता हैं?
1. Emergency में: जब कहीं पर Emergency या प्राकृतिक विपदा होने की संभावना होती है। तब पहले Responder GPS इस्तेमाल करती है। मौसम की मैपिंग, Following और Pridicting करने के लिए
2. Entertainment करने के लिए: GPS का इस्तेमाल Entertainment के लिए बहुत से Games में किया जाता है। जैसे: पॉकीमॉन गो आदि।
3. Health और Fitness Technology में: कई सारे Smart watch और Smart band में GPS का इस्तेमाल किया जाता है।आपकी Fitness Activities को ट्रैक करने के लिए भी किया जाता है।
Construction में: इसका इस्तेमाल Locating Acument में किया जाता है जिससे कि मापन और परिसंपत्ति आवंटन में सुधार को बेहतर किया जा सकें।
4. Transporation में: GPS का इस्तेमाल Transportation में भी किया जाता है। Logistic Company भी इसका इस्तेमाल करती है।
5. Military में: वैसे GPS का इस्तेमाल Military के लिए ही किया गया था और सेना भी GPS का इस्तेमाल दुश्मन से बचने के लिए करती है।
वैसे GPS का इस्तेमाल और बाकि जगहों पर किया जाता है। जैसे: Automobile, Communication, Drone आदि।
GPS के फायदे क्या है?
अभी तक आपने GPS के बारे काफी सारी जानकारी पढ़ी है तो चलिए अब जानते हैं। GPS के कुछ फायदे के बारे में।
1. GPS से हम अपनी लोकेशन का पता कर सकते हैं।
2. इसकी मदद से हम एक जगह से दूसरी जगह का रास्ता खोज सकते हैं।
3. GPS की मदद से ही काफी सारी कैब सर्विसेज और फ़ूड सर्विस काम करती हैं।
4. GPS की मदद से हम गाड़ियों को Track कर सकते हैं जो कि आपदा के समय काफी जरुरी होता है।
इसका इस्तेमाल हम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
GPS के नुकसान क्या है?
अभी हमने GPS के फायदों के बारे में जाना तो चलिए अब हम GPS के कुछ नुकसान के बारे में जान लेते हैं।
1. GPS का सबसे बड़ा नुकसान Privacy का होता है। इससे कोई भी आपको Track कर सकता है और आपकी लोकेशन का पता लगा सकता है।
2. GPS का इस्तेमाल करने के लिए हमें इंटरनेट से जुड़ा रहना पड़ता है। बिना इंटरनेट के हम GPS का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
वैसे देखा जाए तो GPS के कोई ज्यादा नुकसान नहीं हैं। इसके ज्यादातर फायदे ही हैं।
चलिये अब आगे देखते हैं।
GPS का भविष्य क्या है?
वैसे देखा जाए तो GPS ने पिछले कई सालों से काफी अच्छी Performance दिया है और इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा संख्या में लोग करते हैं। मगर जैसे जैसे Technology बढ़ रही है। इसमें भी Update की जरुरत है। यदि आप आज के सिस्टम की जरुरत को देखें तो आप पाएंगे कि हमें पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर की जरुरत है। GPS के अंदर। जिससे लोग इसका इस्तेमाल सही तरीके से और आसानी से कर सकें।
भारत का GPS कौन सा है?
GPS एक अमेरिकन Government का Project था। इसे पूरी दुनिया इस्तेमाल करती है। मगर GPS अपनी तरह का एक मात्र प्रोजेक्ट नहीं है। इसके जैसे और भी प्रोजेक्ट हैं। जिसमें रूस का GLONASS, यूरोपियन यूनियन का GALILEO और चीन का Beidou भी शामिल है। मगर आज के समय में GPS के बाद GLONASS नेविगेशन सिस्टम अपनी सेवा पूरी दुनिया में प्रदान कर रहा है।
भारत की स्पेस एजेंसी ISRO के द्वारा अपना खुद का नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम विकसित किया जा चूका है। जिसका नाम NAVIC है। इसका पूरा नाम Navigation With Indian Constellation है। दरअसल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भारत ने अमेरिका से GPS का इस्तेमाल करने की मदद माँगी थी और इस पर अमेरिका ने साफ मना कर दिया था। जिसके बाद भारत ने अपना खुद का नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम विकसित करने का संकल्प लिया और पूरा भी किया।
NAVIC सिर्फ भारत के लिए काम करता है। यह भारत की सीमाओं से बाहर 1500 Km तक की सटीक जानकारी प्रदान करता है।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers
ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं।
इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं।
यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
BUY NOW DOWNLOAD NOW
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments