Advance Excel Course in Hindi
UPPER Formula in Excel in Hindi I How to use UPPER Formula in Excel?
UPPER Formula in Excel in Hindi I How to use UPPER Formula in Excel?
दोस्तों आज के समय में हर नये Excel User को Excel में उपयोग किये जाने वाले हर प्रकार के Formula के बारे में जानने की काफी जिज्ञासा होती है। वो हमेशा Excel में कुछ न कुछ नया सीखना चाहते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम उनके लिए फिर से एक नया Excel में Formula लेकर आये हैं जिसका नाम है UPPER Formula
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमलोग Excel में UPPER Formula का Use करना सीखेंगे।
UPPER Formula
यदि Excel में कोई Text Small Letter में Type किया गया है तो उसे Capital Letter में Change करने के लिए UPPER Formula का Use करते हैं।
आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं कि यहाँ पर Excel में कुछ नाम Small Letter में टाइप किया गया है।
ऊपर दिए गए चित्र में कुछ नाम टाइप किया है। हमें इसी नाम को Capital Letter में Change करना हैं।
यदि हमें सभी नाम को Capital Letter में Change करना है तो उसके लिए सभी Cells को सेलेक्ट करना है और कीबोर्ड से Ctrl + D दबाना है।
आप नीचे चित्र में देख सकते हैं कि यहाँ पर सभी नाम Capital Letter में Change हो चूका है।
Post a Comment
0 Comments