2. आधुनिक Computer का पिता चार्ल्स बैवेज को कहा जाता है।
3. Calculator का अविष्कार पास्कल ने किया था।
4. भारत में निर्मित पहला Computer सिद्धार्थ था।
5. सबसे बड़ा Computer Network Internet है।
6. भारत का प्रथम Computer बंगलौर के प्रधान डाकघर में लगाया गया।
7. Internet का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान में हुआ।
8. Computer में प्रयुक्त होने वाला IC Chip सिलिकॉन का बना होता है।
9. IC का पूरा नाम Integrated Circuit होता है।
10. Computer का मस्तिष्क CPU को कहा जाता है।
11. CPU का पूरा नाम Central Processing Unit होता है।
12. Computer अपने परिणाम को भविष्य हेतु Memory में सुरक्षित रखता है।
13. IBM का पूरा नाम International Business Machine है।
14. Computer को बंद करने की प्रक्रिया को Shut Down और चालू करने की प्रक्रिया को Boot Up कहते है।
15. Monitor का दूसरा नाम VDU है।
16. VDU का पूरा नाम Visual Display Unit होता है।
17. Hard Disk की गति RPM में मापी जाती है।
18. RPM का पूरा नाम Rotate Per Minute होता है।
19. Hard Disk के अंदर जो disk लगा होता है उसे चुंबकीय डिस्क (Magnetic Disk) कहते है।
20. चुंबकीय डिस्क पर आयरन ऑक्साइड की परत होती है।
21. Binary Numbers प्रणाली में 0 तथा 1 का प्रयोग होता है।
22. Computer Network से संपर्क जोड़ने की प्रक्रिया को Log in और संपर्क तोड़ने की प्रक्रिया को Log out कहते है।
23. Computer में programs की सूची को Menu कहते है।
24. Modem, Telephone Line पर काम करता है।
25. Computer के Dump होने के कारण Virus होता है।
26. Computer Virus एक Descriptive Program होता है।
27. Computer के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई. में आयी।
28. Internet पर भेजा जाने वाला संदेश (Message) E-Mail कहलाता है।
29. Programming Error को Bug कहा जाता है।
30. Computer Data की सबसे छोटी इकाई बाईट (Byte) है।
31. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी TCS है।
32. TCS का पूरा नाम TATA Consultancy Services है।
33. दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft है।
34. Computer की पहली प्रोग्रामिंग भाषा FORTRAN विकसित की गयी थी।
35. Computer में Built Permanent Memory को ROM कहा जाता है।
36. ROM का पूरा नाम Read Only Memory होता है।
37. भारत में Super Computer "PARAM" का निर्माण पुणे में हुआ।
38. भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कंप्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था New Delhi में लगायी गयी।
39. Internet नेटवर्क का सबसे बड़ा नेटवर्क है।
40. बैंको द्वारा चेक सम्बंधित कार्य करने के लिए MICR का प्रयोग किया जाता है।
41. MICR का पूरा नाम Magnetic Ink Character Recognition होता है।
42. Computer Screen पर Blink करने वाले प्रतिक को कर्सर (Cursor) कहते है।
43. विश्व की सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली वेबसाइट Google है।
44. भारत में सबसे पहले सिक्किम ने Internet पर टेलीफ़ोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराया था।
45. Binary Number का आधार 2 होता है।
46. Computer में किसी शब्द की लंबाई बिट में मापा जाता है।
47. Super Computer सबसे ज्यादा Powerful होते है।
48. Hyperlink किसी Webpage का Address होता है।
49. किसी File को Internet से Computer में Save करने को Download कहते है।
50. किसी File को Computer से Internet पर Save करने को Upload कहते है।
51. Computer का CPU मदरबोर्ड से जुड़ा होता है।
52. Internet को Information Highway कहा जाता है।
53. भारत में सबसे पहले Computer Virus चेन्नई में पाया गया था।
54. भारत का पहला ग्रामीण साइबर केंद्र उत्तर प्रदेश में बनाया गया था।
55. सबसे पहले Digital Computer का विकास अमेरिका में हुआ था।
56. T-3A विश्व का सबसे तेज Computer है।
57. विश्व में सबसे ज्यादा Computer अमेरिका में है।
58. किसी Folder के अंदर की Folder को Subfolder कहा जाता है।
59. Computer में पाया जाने वाला पहला वायरस C Brain Virus है।
60. Mouse को Point and draw device भी कहा जाता है।
61. RAM में Store data, temporary सेव होता है।
62. Webpage के समूह को Website कहते है।
63. Taskbar कंप्यूटर स्क्रीन के सबसे निचे स्थित होता है।
64. भारत में Internet की शुरुआत 15 अगस्त 1995 को हुआ था।
65. बिना केबल (तार) के जुड़ने वाली Device को Wireless Device कहा जाता है।
66. GUI का पूरा नाम Graphical User Interface होता है।
67. किसी Document या File में बदलाव करना Editing कहलाता है।
68. WIFI का पूरा नाम Wireless Fidelity होता है।
69. इस समय विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर IBM - Road Runner है।
70. Market में बेचने के लिए सबसे पहला कंप्यूटर Remington Rand Corporation नामक कंपनी ने बनाया था।
71. भारत का पहला कंप्यूटर युक्त डाकघर New Delhi में स्थित है।
72. Oracle एक Database Software है।
73. विश्व का पहला कंप्यूटर Abacus है।
74. Abacus Computer का अविष्कार China में हुआ था।
75. HTML का उपयोग Webpage Design करने के लिए किया जाता है।
76. कीबोर्ड में Function Keys की संख्या 12 होती है।
77. Junk Email को Spam Email के नाम से भी जाना जाता है।
78. Website को देखने के लिए Browser का उपयोग किया जाता है।
79. चार बिट के समूह को Nibble कहते है।
80. Computer को ON / OFF करना Booting कहलाता है।
81. पहले से चल रहे Computer को Restart करना Rebooting कहलाता है।
81. Computer का Data संख्याओ में रहता है।
82. Computer के Microprocessor को Microchip कहा जाता है।
83. Teleprocessing का प्रयोग तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरो में हुआ था।
84. Mouse को Pointing Device भी कहा जाता है।
85. Track Ball भी एक Pointing Device है।
86. DVD एक Optical Disk है।
87. Motherboard पर System Bus होता है जो CPU को कंप्यूटर के अन्य भागो से जोड़ता है।
88. Machine Level के Programming Language के लिए Compiler की जरुरत नहीं पड़ती है।
89. Linux एक Open Source Software है।
90. CRAY एक Super Computer है।
91. Python एक High Level Programming Language है।
92. Finacle Core नामक Banking Software भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Infosys ने बनाया है।
93. बिना Operating System के Computer बूट नहीं होता है।
94. Microsoft की स्थापना बिल गेट्स और पाल एलेन 1975 ई. में किया था।
95. वर्तमान कीबोर्ड की संरचना क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स ने तैयार किया था।
96. GSM का पूरा नाम Global System for Mobile होता है।
97. विश्व की सबसे बड़ी कंप्यूटर निर्माता कंपनी IBM है।
98. Windows Operating System का निर्माण Microsoft ने किया है।
99. कंप्यूटर की सभी गणनाये CPU में होती है।
100. Machine Language में Numeric Code का प्रयोग होता है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments