FACT formula in excel in hindi | How to use FACT formula in excel in hindi
दोस्तों आज के समय में हर नये Excel User को Excel में उपयोग किये जाने वाले हर प्रकार के Formula के बारे में जानने की काफी जिज्ञासा होती है। वो हमेशा Excel में कुछ न कुछ नया सीखना चाहते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम उनके लिए फिर से एक नया Excel में Formula लेकर आये हैं जिसका नाम है FACT Formula
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमलोग Excel में GCD Formula का Use करना सीखेंगे।
FACT Formula
FACT का पूरा नाम Factorial होता है। Excel में FACT Formula की मदद से किसी भी संख्या का FACT यानि Factorial निकाल सकते है।
FACT का क्या मतलब है ?
मान लीजिए हमें 5 का Factorial निकालना है। तो 5 का Factorial निकालने के लिए 5 से छोटी जितनी संख्या है। उन सभी संख्या को एक साथ Multiply करना है।
जैसे
5 का Factorial
5 x 4 x 3 x 2 x 1 = 120
5 का Factorial 120 होगा।
7 का Factorial
7 x 6 x 5 x 4 x 3 x 2 x 1 = 120
7 का Factorial 5040 होगा।
तो चलिए अब Excel में सीखते है FACT Formula का Use करना।
MS Excel में FACT Formula का Use करने के लिए सबसे पहले आपको Excel में कुछ नंबर टाइप करना है।
आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं कि यहाँ पर Excel के शीट में कुछ नंबर टाइप किया गया है।
ऊपर दिए गए चित्र में कुछ नंबर टाइप किया है।
हमें इसी नंबर का FACT निकालना हैं।
1. किसी भी संख्या का Factorial निकालने के लिए सबसे पहले = टाइप करना है। 2. इसके बाद FACT टाइप करना है।
3. इसके बाद Bracket Open करना है।
4. इसके बाद नंबर को सेलेक्ट करना है।
5. इसके बाद Bracket Close करना है।
6. इसके बाद Enter Press करना है।
अब आप नीचे चित्र में देख सकते हैं कि 7 का Factorial 5040 आ चूका है।
यदि हमें सभी नंबर का Factorial एक ही बार में निकालना है तो उसके लिए सभी Cells को सेलेक्ट करना है और कीबोर्ड से Ctrl + D दबाना है। आप नीचे चित्र में देख सकते हैं कि यहाँ पर सभी नंबर का Factorial आ चूका हैं।
यदि आप Online Advanced Excel सीखना चाहते हैं तो हमें Call / WhatsApp करें।
Call / WhatsApp : +91 9650597419 (Vinay Sir)
Post a Comment
0 Comments