MS Word Notes in Hindi
Chapter 9. Review Ribbon Tab की पूरी जानकारी हिंदी में
नमस्कार दोस्तों
मै विनय आपका दोस्त
आपका बहुत बहुत स्वागत है
आशा करता हूँ आप अच्छे और स्वस्थ होंगे
Chapter 8. Review Ribbon Tab की पूरी जानकारी हिंदी में।
1. Proofing
Proofing Group में Word Document से संबंधित बहुत काम की Commands होती है। सबसे महत्वपूर्ण Command इसमें Spelling & Grammar होती है जिसके द्वारा किसी भी Word Document में लिखे हुए Text में होने वाली Spelling और Grammar संबंधित गलतियों को सही किया जा सकता है। इसमें एक शब्द के समानार्थी शब्दों खोजने के लिए Thesaurus Command भी होता है।
2. Language
आप Translate Commands के द्वारा MS Word में मौजूद अलग अलग भाषाओं में Document को Translate भी कर सकते है।
3. Tracking
यदि आप अपने system को किसी अन्य User के साथ भी Share करते है तो Tracking Group आपके लिए बहुत काम सकता है। जब किसी Word Document में Tracking को लगाया जाता है तो उस Document में होने वाली Editing को आप Tracking के द्वारा जान सकते है। जो भी परिवर्तन इस Document में होते है। वह हमें अलग दिखता है। अगर एक भी शब्द आपके Document में Edit किया गया है उसे भी Tracking आपको दिखाता है। यह Option, Multi User System पर बहुत काम आती है।
4. Changes
Changes Group का इस्तेमाल Document में हुए Changes को Accept और Reject करने के काम आता है। इस काम के लिए इसमें Accept और Reject Option होते है। Accept Option के द्वारा Document में हुए Changes को Accept किया जाता है और Reject Option के द्वारा Document में हुए Changes को Document में शामिल नहीं किया जाता है।
5. Compare
यदि आपके पास एक प्रकार के Document के एक से ज्यादा Version है और आप Confused है कि कौन सा Document ज्यादा प्रभावकारी है? Document 1 और Document 2 में क्या अंतर है? तो Compare Option से आप इस कार्य को आप आसानी से कर सकते है। Compare के दवारा आप एक जैसे 2 Document को Compare कर सकते है।को
6. Protect
Protect Option के द्वारा आप Document में की गयी Formatting को Protect कर सकते है। आप Password के द्वारा Document में Editing को सिमित कर सकते है और User के लिए अपने Document को सिर्फ पढ़ने लायक (Only Readable) बना सकते है। Password लग जाने के बाद Document में कोई अन्य व्यक्ति Changes नहीं कर सकता है।
आशा करता हूँ कि आज के इस पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा होगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ Share जरूर करें
All Computer PDF Notes Available: Rs. 100/- Buy Now (Whatsapp: 9650597419)
Post a Comment
0 Comments