मै विनय आपका दोस्त
vinaytips.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है।
आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि BIOS और CMOS क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में।
CMOS क्या है ?
CMOS का पूरा नाम Complimentry Metal Oxide Semiconductor होता है।
CMOS, Motherboard पर पर लगने वाली वह Hardware Chip (IC) है। जिसमे BIOS Program, Install रहता है। यह IC मुख्य रूप से Motherboard पर 32 pin की होती है। लेकिन कुछ ही Motherboard में यह IC केवल 8 Pin की होती है और कुछ Motherboard में यह IC केवल 8 Pin की होती है। और कुछ Motherboard में यह IC न 8 Pin की होती है और न ही 32 Pin की होती है। क्योंकि ऐसे Motherboard में यह IC, Main Interface Chip के अंदर होती है। जिसे हम South Bridge कहते है।
CMOS की खोज कब और किसने की ?
Frank Wanlass ने संन्न 1963 में सबसे पहले CMOS की खोज की थी।
BIOS क्या है ?
BIOS का पूरा नाम Basic Input Output System होता है। Computer में BIOS एक ऐसे Program को कहा जाता है जो किसी Hard Disk या Windows में Install नहीं होता। यह Program कंप्यूटर में लगे Motherboard के द्वारा संचालित किया है और Motherboard पर लगे सभी Hardwares और Devices की जानकारी रखता है। इस Program को हम BIOS Setup या BIOS Setting भी कह सकते है। जिसमे दिए गए सभी Features इसकी Setting कहलाता है। जिनकी Management, Hardware Engineer के द्वारा की जाती है।
Computer में कई तरह की ऐसी Problem आती है जिसका Solution करने के लिए हमें BIOS Setting का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसमें दी गयी सभी Hardware Setting में कही यदि गलत हो जाये तो इसका असर Computer की working पर पड़ सकता है। जिसके द्वारा computer में hardware fault है। यह program एक प्रकार से सभी hardware की जानकारी का केंद्र है। और इसी के द्वारा यह सभी जानकारी motherboard पर लगे processor को दी जाती है। यदि इसकी proper जानकारी processor को न मिले तो computer में लगभग 2 तरह की problem आ सकती है।
जैसे : computer का on न होना और computer में display का न आना।
इस program के द्वारा processor को दी गयी सभी hardware की जानकारी की process "POST" (Power On Self Test) कहलाती है।
BIOS और CMOS में क्या अंतर है ?
A) BIOS का काम कंप्यूटर में input और output को configure करना। सारी setting को store करके रखना और कंप्यूटर को स्टार्ट करना होता है जबकि CMOS का काम battery के रूप में BIOS की सारी setting को secure करना होता है।
B) BIOS software मदरबोर्ड पर लगाए गए ROM chip पर store होती है जबकि CMOS battery काफी छोटी होती है जो मदरबोर्ड पर लगी होती है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER NOTES FOR TEACHERS AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM
Dear Teachers ऐसा कंप्यूटर नोट्स जिसे आप पढ़कर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। यह नोट्स केवल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एवं टीचर्स के लिए हैं। इस नोट्स में आप अपना Watermark, Header / Footer और या Logo भी लगा सकते हैं। यदि आपको नोट्स खरीदने से रिलेटेड कोई भी problem आती है तो आप हमें Call या WhatsApp कर सकते हैं। Call / WhatsApp: +91 9650597419
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BASIC COMPUTER PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS WORD PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
MS EXCEL PRACTICE ASSIGNMENT FILE
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INTERNET PDF NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
COMPUTER / LAPTOP REPAIRING NOTES IN HINDI
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments