Advance Excel Course in Hindi
LEFT Formula in Excel in Hindi I How to use LEFT Formula in Excel?
LEFT Formula in Excel in Hindi I How to use LEFT Formula in Excel?
दोस्तों आज के समय में हर नये Excel User को Excel में उपयोग किये जाने वाले हर प्रकार के Formula के बारे में जानने की काफी जिज्ञासा होती है। वो हमेशा Excel में कुछ न कुछ नया सीखना चाहते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम उनके लिए फिर से एक नया Excel में Formula लेकर आये हैं जिसका नाम है
LEFT Formula
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमलोग Excel में LEFT Formula का Use करना सीखेंगे।
LEFT Formula
LEFT Formula का प्रयोग Left Side से किसी भी Text को निकालने के लिए किया जाता है।
आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं कि यहाँ पर Excel में CONCEPT COMPUTER CENTER
नाम टाइप किया गया है।
ऊपर दिए गए चित्र में CONCEPT COMPUTER CENTER नाम टाइप किया है। CONCEPT COMPUTER CENTER नाम में से हमें CONCEPT को बाहर निकलना है तो इसके लिए हमें LEFT Formula का प्रयोग करना होगा।
1. LEFT Side से CONCEPT को निकलने के लिए सबसे पहले = टाइप करना है।
2. इसके बाद LEFT टाइप करना है।
3. इसके बाद Bracket Open करना है।
4. इसके बाद Text / Word को सेलेक्ट करना है।
5. इसके बाद Comma , टाइप करना है।
6. इसके बाद हमें CONCEPT को बाहर निकलना है तो CONCEPT में 7 Letters है तो हमें 7 टाइप करना है।
5. इसके बाद Bracket Close करना है।
6. इसके बाद Enter दबाना है।
अब आप नीचे चित्र में देख सकते हैं कि CONCEPT बाहर आ चूका है।
Post a Comment
0 Comments