SOFTWARE ENGINEERING NOTES
Chapter 1 : Software Engineering Fundamentals
Software Engineering Fundamentals
Hello Friends!
मै विनय Concept Computer Center से.........
यह Software Engineering का First Notes है , जिसमे हम Software Engineering Fundamentals के बारे में जानेंगे।
hello
दोस्तों। यह basic information आपके लिए बहुत ज्यादा important है। यदि
एक बार पढ़ने से ना समझ में आये तो इसे बार बार पढ़े, ताकि एक एक topic
perfectly समझ पाओ।
सबसे
पहले आप "Software Engineering Fundamentals" इस word को पढ़ो। जिसे आप
notes के रूप में contain कर रहे हो। Software Engineering के
Fundamentals टॉपिक को समझने के लिए सबसे पहले "engineering" word को समझते
है।
Basically,
किसी भी प्रकार के engineering का उद्देशय होता है "development of any
product यानि कि किसी भी product को develop करना, engineering करने के
बराबर है। वो product कुछ भी हो सकता है। जैसे : machine हो सकता है, electronic device हो सकता है, chemical हो सकता है या software हो सकता है।
तो अगर आप किसी machine को develop करते हो तो आप mechanical engineer कहलाओगे।
यदि आप electronic device को develop करते हो तो आप electrical engineer कहलाओगे।
यदि आप chemical को develop करते हो तो आप chemical engineer कहलाओगे।
इसी प्रकार यदि आप software को develop करते हो तो आप software engineer या software developer कहलाओगे।
आशा करता हूँ कि आप "Engineering" का मतलब समझ गए होंगे।
आइये अब Software का मतलब समझते है।
Software : Software is the functional way to operate any device. Ex : Computer, Mobile, TV etc.
Software is the way to solve our particular problem. Without software a machine is just like a empty box.
software की मदद से ही हम किसी machine को चला पाते है वो machine, computer laptop, mobile, TV या किसी भी प्रकार का electronic machine हो सकता है।
mainly,
कोई भी electronic machine बिना software के अधूरे होते है। किसी भी
machine को जब electricity provide किया जाता है तो उस machine पर किसी भी
तरह का light produce होता है। उस light में हमें कुछ text या icon
indicate होता है। जिसकी मदद से हमें यह feel होता है कि हाँ हम इस
machine को चला सकते है।
जैसे यदि आप किसी Computer को starts करते हो तो computer starts होने के दौरान कुछ text या logo दिखाई देता है।
जैसे welcome screen या windows का logo दिखाई देता है जिससे यह feel होता है कि हाँ हम इनसे relative है।
यदि
किसी computer में या किसी भी प्रकार के machine में software नहीं होगा
तो machine सिर्फ black screen show करेगी। यानि black screen पर only
light produce होगा। आपको किसी भी प्रकार का text या logo दिखाई नहीं
देगा।
बिना software के किसी भी machine पर work नहीं किया जा सकता। किसी भी machine पर work करने के लिए software का होना जरुरी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ