SOFTWARE ENGINEERING NOTES
Chapter 4 : Introduction to Web Design & Development
Introduction to Web Design & Development
Hello Friends!
मै विनय Concept Computer Education से.........
आइये सबसे पहले Webpage के बारे में समझते है।
Webpage: Webpage को समझने के लिए "Webpage" word को अलग अलग करते है जैसे Web + Page
Web का मतलब है Internet और Page का मतलब है जिस पर आप कुछ Write करते हो। या जिस पर आप कुछ लिखा हुआ देखते हो।
तो एक ऐसी पेज जो आपको Internet के द्वारा लिखने के लिए या देखने के लिए मिलती है उसी को कहा जाता है Webpage.
इंटरनेट पर ये Page इसलिए Provide किये जाते ताकि हम अपने Information को देख सके या कोई भी फाइल Upload कर सके।
एक Website के अंदर कई सारे Webpages होते है।
किसी भी Website में 2 प्रकार के Webpage होते है।
Homepage और Webpage
Homepage: किसी भी Website का पहला Page जो हमें सामने दिखाई देता है , उसी Page को Homepage कहते है।
Subpage: एक ऐसी Page जो Website के अंदर बनाये गए menus पर Click करने के बाद Open होता है, उसे Subpage कहते है।
जैसे एक Website में एक ही Homepage होता है लेकिन एक Website के अंदर कई सारे Subpage बने होते है।
अब आप यदि Webpage बनाना चाहते हो तो आपको Website Development सीखना होगा
आइये अब जानते है कि Website Development क्या होता है ?
Website Development के 3 Part होते है।
1. Web Design (Website का Look तैयार करना)
2. Web Programming (Website की Functionality को Control करना)
3. Web Development (Website की Functionality को Maintain करना)
अब इन तीनो Topic को बारी - बारी से समझते है।
1. Web Design: Web Design का मतलब Website का चेहरा यानि की Website की look तैयार करना, एक ऐसा look जो प्रत्येक User को पसंद आये।
Website कैसा दिखेगा और किस प्रकार का होगा इसे define करने का काम हम Web Design में ही सीखते है।
2. Web Programming:
Web Programming में हम जिस Website को पहले से बनाये हुए होते है उसी
Website को Control करना या User के साथ वो Website किस तरह का Behave
करेगा या User उसे किस तरह से चलाएगा। ऐसा Features Provide करने के लिए हम
Web Programming सीखते है।
3. Web Development:
Web Development में पहले से बने हुए Website को Maintain कैसे किया जाये
और उसे Manage कैसे किया जाये यह आपको Web Development में सीखना होगा।
Enjoy Our Software Engineering Notes in Hindi
ADVANCE LEVEL PROGRAMMING COURSE
Fees Only : 1500/- Month
Call / Whatsapp / Telegram : 9650597419
DAILY 2 Hrs. Practical Class + 2 Hrs. Practice
CONCEPT COMPUTER EDUCATION, GURUGRAM, HARYANA, INDIA
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ